बिना एनओसी के चल रहे 11 स्विमिंग पूल

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। जिले में बिना मानकों के चल रहे 11 स्विमिंग पूल संचालकों को जिला क्रीड़ा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि लगातार मानकों को ताक पर रखकर इनके संचालन की शिकायत मिल रही थी। इसी के तहत मंगलवार को क्षेत्र में निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि मानक विहीन स्विमिंग पूल के खिलाफ अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पाया गया कि ज्यादातर स्विमिंग पूल संचालकों ने बिना एनओसी लिए ही अपने होटल, गेस्ट हाउस, निजी भवनों व अन्य व्यावसायिक स्थानों पर खोलकर संचालन शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल संचालन के लिए मनोरंजन कार्यालय से लेकर फायर ब्रिगेड व पुलिस कार्यालय से एनओसी लेनी होती है। इसके साथ ही खेल विभाग को निर्धारित फीस जमा करानी होती है। इसके बाद में पूल संचालन की अनुमति मिली है, लेकिन जिले में बिना अनुमति के स्विमिंग पूल का संचालन हो रहा था। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 11 स्विमिंग पूल संचालकों को नोटिस जारी किए गए है।