किसानों का दल भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए सबौर रवाना

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), आत्मा पाकुड़ से पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह- परिभ्रमण हेतु 50 किसान बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर रवाना हुआ। दिनांक 21 मई से 25 मई 2025 तक पाकुड़ जिला के किसान मिलेटस (मोटे अनाज) समेकित कृषि प्रणाली एवं कृषि से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आज बुधवार को जिला संयुक्त कृषि भवन परिसर से जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा के श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा सभी किसानों को बसों से रवाना किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार* ने कहा कि आज 50 किसानों के दल को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर रवाना किया गया। जिसमें वे मिलेटस संबंधित फसलों की कृषि तकनीकी, शोध उपलब्धियों, कृषि यंत्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि विविधीकरण, मिलेट्स फसलों की उत्पादन, मिलेटस के विभिन्न उत्पाद, उनका पोषण में महत्व एवं उनके उपभोग की विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिससे वे खेती के क्षेत्र में नया आयाम प्राप्त कर सके।