भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी चीफ ने मंदबुद्धि दलित बच्ची के साथ हुऐ दुष्कर्म का लिया संज्ञान

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहाबाद। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी जिला यूनिट द्वारा भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर को सूचना देते हुऐ प्रशाशन व सरकार से त्वरित संज्ञान लेने व दोषी पर सख्त कार्यवाही करने को कहा भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर ने x ट्यूट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले में कल रात से लापता 10 वर्षीय मंदबुद्धि दलित बच्ची सुबह खेत में निर्वस्त्र, बेहोशी की हालत में मिली शरीर के हिस्से पर दांतों से काटे जाने के निशान है, और लहूलुहान है।मामला इंसानियत को शर्मसार करने वाला और प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता हैं।बच्ची की हालत गंभीर है ,मैं प्रकृति से बच्ची के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। और उत्तर प्रदेश सरकार से माँग की।दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।POCSO और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की सख़्त धाराओं में मुक़दमा चले।फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो।पीड़ित बच्ची को सर्वोत्तम इलाज मिले।परिवार स्थायी सरकारी सुरक्षा दी जाए। उधर पुलिस की देर रात आरोपी से मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लेगी है