खैरथल

कलेक्टर ने पेट्रोल पंप पर करवाया औचक मोक  ड्रिल

विभागों की तत्परता और समन्वय से सफल रहा मार्कड्रिल 

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो

खैरथल-तिजारा । आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को खैरथल एवं किशनगढ़ रोड के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप पर जिला प्रशासन द्वारा औचक मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के तहत आग लगने की सूचना जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा जिला सचिवालय कंट्रोल रूम से सुबह 11:20 बजे दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक तंत्र हरकत में आ गया। केवल 6 मिनट में जिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए। साथ ही, अन्य विभागों की त्वरित कार्रवाई का आंकलन भी किया गया।

सूचना मिलने के पश्चात पेट्रोल पंप पर एंबुलेंस को 11:26 पर सूचना 11:30 पर पहुंच, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी 11:20 से 11:23 पर सूचना 11:26 से 11:32 तक पहुंच, दमकल को 11:23 पर सूचना 11:28 पर पहुंच, चिकित्सा को 11:23 पर सूचना 11:35 तक स्टाफ पहुंचा। 

प्रशासन की इस तत्परता और समन्वय को देखकर जिला कलेक्टर ने सभी विभागों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में समयबद्ध प्रतिक्रिया जीवन रक्षक सिद्ध हो सकती है, और यह मॉकड्रिल इसी तैयारी की एक कड़ी है।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरथल रतनलाल भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, एएसपी राजेंद्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button