सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी,आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

मनोज त्यागी
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरना निवासी दीपक त्यागी ने गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त को
प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दीपक का आरोप है कि भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी देवक राम त्यागी उन्हें और उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
शिकायत के अनुसार, आरोपी देवक राम सात महीने पूर्व जेल से रिहा हुआ है और रिहाई के बाद से ही दीपक त्यागी को परेशान कर रहा है। आरोप है कि देवक राम ने 5 लाख रुपये की मांग की है और रकम न देने पर दीपक और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है।
दीपक ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लगातार धमकी भरे भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। साथ ही, वह खुदकुशी कर दीपक को फंसाने की धमकी भी दे रहा है।
दीपक त्यागी ने बताया कि देवक राम के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि उनके या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए पूरी तरह से देवक राम जिम्मेदार होगा। दीपक ने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए देवक राम के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
