ठगी पीड़ित जमा कर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन

अमरोहा में 180 दिन में भुगतान की मांग, अवैध पोर्टल बंद करने की अपील
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
हसनपुर, अमरोहा में जमा कर्ता परिवारों ने एसडीएम विभा श्रीवास्तव को राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। जमा कर्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लाखों ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कमजोर करने का प्रयास
पीड़ितों का कहना है कि सरकार बूड्स एक्ट 2019 का उल्लंघन कर विभिन्न रिफंड पोर्टल लॉन्च कर रही है। यह एक्ट को कमजोर करने का प्रयास है। उन्होंने मांग की है कि सभी अवैध पोर्टल बंद किए जाएं। जमा कर्ताओं ने बूड्स एक्ट 2019 के तहत जिला और तहसील स्तर पर भुगतान पटल स्थापित करने की मांग की है।
बढ़ते तनाव को रोका
उनकी मांग है कि सभी पीड़ितों को 180 दिन के भीतर दो से तीन गुना तक भुगतान किया जाए। इससे निवेशक और एजेंट के बीच बढ़ते तनाव को रोका जा सकेगा। ज्ञापन देने वालों में डॉ. मुन्ना, मनोज कुमार, कुंवर पाल सिंह चौहान, रविंद्र सिंह, अली हसन, साबिर अली, सतपाल सिंह, जगदीश सिंह और वीर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे