26 स्कूलों को डीआईओएस ने दिया नोटिस, तय दुकानों से किताबें लेने को बाध्य करने का है मामल


नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। अभिभावकों को तय दुकानों से किताबें खरीदने के लिए मजबूर करने के आरोप में जिले के 26 निजी स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इन स्कूलों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। समय पर संतोषजनक जवाब न देने की स्थिति में स्कूलों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
तय दुकानों से किताबें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा
डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी स्कूल प्रबंधनों ने एफिडेविट के जरिए यह आश्वासन दिया था कि किसी भी अभिभावक को तय दुकानों से किताबें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद “मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल्स” संगठन के बैनर तले कई अभिभावकों ने लिखित शिकायत दी कि कुछ स्कूल प्रबंधन उन्हें निर्धारित दुकानों से ही किताबें खरीदने का दबाव बना रहे हैं।
शहर के सभी बड़े स्कूल शामिल
शिकायतों के आधार पर जिन स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, उनमें स्प्रिंग फील्ड स्कूल, केसीएम, सेंट मिराज एकेडमी, गांधी नगर पब्लिक, क्रिप्टन पब्लिक,गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल, नियो डेल्स प्ले स्कूल, पीएमएस इंडियन, शिरडी साईं पब्लिक, एस एस चिल्ड्रेन, रानी प्रीतम पब्लिक स्कूल (पिली कोठी), बोनी एनी पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक ग्लोबल, सीएलजी वर्ल्ड स्कूल, आरएसडी स्कूल, आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल, वीकेएस पब्लिक आरआरके पब्लिक स्कूल, समर वैली स्कूल, विल्सोनिया स्कूल और कॉलेज, सेंट पॉल्स, मॉडर्न पब्लिक स्कूल और एमआईटी वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं।
डीआईओएस ने कहा कि सभी स्कूलों को एक सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा के भीतर जवाब न देने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसमें एक लाख तक का जुमार्ना वसूला जाएगा।