धनबाद
बाघमारा कार्यालय में 22 से 30 मई तक होगा संयुक्त पोषण प्रशिक्षण कार्यक्रम

संतोष कुमार दे
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), पोषण मिशन के तहत समर सिमेम अभियान के अंतर्गत एक संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 22 और 30 मई को बाघमारा कार्यालय में किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, एएनएम और पोषण सखी शामिल होंगी। प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय स्तर पर पोषण जागरूकता को बढ़ाना और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है। विशेषज्ञों द्वारा पोषण संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिससे फील्ड में बेहतर सेवा देने में सहायता मिलेगी। कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उपचार किया जाना कार्यक्रम का उद्देश्य है।