कैराना के अधिवक्ताओं ने निकाली तिरंगा रैली, सौंपा ज्ञापन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
कैराना। जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा रैली का आयोजन किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित धन्यवाद ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भारतीय सेना के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता जनपद न्यायालय परिसर में एकत्र हुए। जहां से उन्होंने संगठन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ एवं महासचिव राजकुमार चौहान के नेतृत्व में तिरंगा रैली की शुरुआत की। तिरंगा रैली जनपद न्यायालय के प्राचीन प्रेमचंद जैन द्वार से शुरू होकर कस्बे के मुख्य शामली-कैराना मार्ग, चौधरी सुल्तान सिंह स्मृति द्वार व कोर्ट परिसर से होते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंची। रैली में शामिल अधिवक्ता अपने हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा थामे हुए थे। वह भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर भी जमकर नारेबाजी की। इसके पश्चात, अधिवक्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित धन्यवाद ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान को सौंपा। इस अवसर पर बीएस चौहान,ईश्वरचंद जाटव,सालिम चौधरी,नीरज चौहान,अनुज रावल,रिजवान अली,शगुन मित्तल, अनुभव स्वामी,आदित्य चौहान आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।