बूंदी

नन्द एवं अहमद की दोस्ती का अर्धशतक ,बैडमिंटन संघ ने किया अभिनंदन

नेशनल प्रेस टाइम ब्यरो 

बूंदी, दारू गोली रंगजी की ,मदद मीरा साहब की फतह हाडा राव की जैसा मंत्र छोटी काशी के वाशिंदों को भाईचारगी का संदेश देता है इसी क्रम में प्रगाढ़ दोस्ती का अर्ध शतक पूर्ण करने पर  नंद प्रकाश शर्मा उर्फ नन्दजी एवं दोस्त अहमद का बैडमिंटन संघ द्वारा बच्चों के  निशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में दुप्पटा धारण करवा कर एवं शटल भेंट कर अभिनंदन किया गया ।

संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने बताया इन दोनों की जोड़ी को हमने स्कूल कॉलेज  शिक्षा से लेकर नौकरी ,फोटोग्राफी व्यवसाय में, साथ साथ देखा गया ,सेवानिवृत्ति में भी साथ साथ देखा गया अब रोजाना खेल संकुल  में भी साथ साथ  घूमते देखे जा सकते है ।

यह हमारी आने वाली पीढ़ी एवं जनता के लिए एक  भाईचारे का संदेश है ।

इस अवसर पर संघ केअध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट,स्वागत सचिव एवं कोच मुकेश दाधीच,आशीष गुप्ता ,शक्ति तोषनीवाल सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button