रोडवेज डिपो को मिलीं 24 महिला संविदा परिचालक, प्रशिक्षण शुरू

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। रोडवेज डिपो में महिलाएं रोडवेज बसों के संचालन की कमान संभालेंगी। इसके लिए डिपो को 24 महिला परिचालक मिली हैं। इनकी सात दिवसीय ट्रेनिंग शुरू हो गई है। एक माह पहले परिवहन निगम की ओर से महिलाओं से संविदा पर परिचालक बनने के लिए आवेदन मांगे गए थे। परिचालकों की कमी पूरा करने के लिए 27 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय मंडल आगरा में किया गया था। इस पर जिले से करीब 38 महिलाओं ने आवेदन किया था। इनमें से तय मानक पर खरी उतने वाली 24 महिलाओं का चयन परिचालक पद पर हुआ है। संविदा परिचालकों को तय दो रुपये प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। नए बस स्टेशन के अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि इन महिला परिचालकों की नियुक्ति सोमवार को हो गई है। अब इनको प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। उधर, डिपो में 12 मृतक आश्रित पुरुष परिचालक का भी चयन हुआ है। उन्हें भी सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मदन मोहन शर्मा, एआरएम ने कहा, डिपो को 24 महिला परिचालक और 12 मृतक आश्रित पुरुषों का चयन हुआ है। नियुक्ति के बाद इनको प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है। इससे परिचालकों की कमी में राहत मिलेगी।