धनबाद
तेज़ आंधी-बारिश में उड़ी चाय की दुकान, असलम अंसारी ने लगाई मदद की गुहार

संतोष कुमार दे
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), अंगारपथरा : बुधवार की शाम अचानक तेज हवा और बारिश ने तबाही मचाई। अंगारपथरा ग्राउंड के पास सड़क किनारे चाय की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले असलम अंसारी की दुकान आंधी में उड़ गई। अंसारी वर्षों से इस स्थान पर चाय बेचकर अपने परिवार की जीविका चला रहे थे। प्राकृतिक आपदा के कारण हुई इस क्षति से वे बेहद परेशान हैं और अब मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं। असलम ने बताया कि “मेरी पूरी रोज़ी-रोटी इसी दुकान से थी, अब कुछ नहीं बचा। देखना है कौन मेरी मदद करता है,” लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग है कि अंसारी को यथाशीघ्र मुआवजा प्रदान कर पुनः जीविकोपार्जन में मदद की जाए।