पीर बेहराम शाह की मजार पर फिर लगा मेला।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
शामली बिड़ौली। पीर बेहराम शाह की मजार पर महीने की दूसरी जुमेरात में फिर मेले का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों गुड़ के चावल चढ़ाकर मन्नत मांगी। मेले में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने उत्साह के साथ पीर बेहराम शाह के मजार की जियारत की। बृहस्पतिवार को पीर बेहराम शाह की मजार पर दूसरी जुमेरात के मेले में खासी भीड़ देखने को मिली। बिडोली सादात के पास यमुना नदी के बंधे पर यह पीर बेहराम शाह बाबा का मजार पर जेठ और असाढ़ माह में मेले का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुगण गुड से बने चावलों का प्रसाद पीर पर चढ़ा कर मन्नत मांगते हैं। मजार पर आए मंदबुद्धि जैसे बच्चों के ठीक होने की बात बहुतायत प्रचारित है। मेले में मजार पर दूर दूर से परिजन मंदबुद्धि बच्चों को यहां लेट हैं। गांव के पूर्व प्रधान अच्छू मियां बताते हैं कि हिंदी वर्ष के प्रत्येक ज्येष्ठ और आषाढ़ माह की प्रत्येक जुमेरात को इस पीर पर मेला लगता है। इस मेले में झूले और बच्चों के लिए दूसरे साधन व दुकानें आकर्षण के केंद्र रहते हैं।