आंबेडकर पार्क में बहुजन समाज की एक विशाल महा पंचायत का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
रामपुर,शाहबाद। नगर में ज्योतोली रोड आंबेडकर पार्क में एक विशाल महा पंचायत का आयोजन किया गया अंबेडकर पार्क शाहाबाद में छेत्र के बहुजन समाज के सभी सम्मानित साथी एवं भिन्न भिन्न गांव से बहुत से लोग आए वक्ताओं द्वारा समाज में हुए विभिन्न कृत्य के बारे में बात रखी गई एवं समाज को जागरूक किया गया।इसी बीच भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुनील सागर ने समाज को दिशा निर्देश देते हुए समाज में हो रहे हैं अत्याचार एवं भिन्न भिन्न तरह से जागरूक किया समाज मे किस तरह से काम किया जाए इस पर भी फोकस किया इसी बीच भीम आर्मी छात्र संघ जिला अध्यक्ष सुवीर आजाद ने समस्त समाज के लोगों को शिक्षा के बारे में शिक्षा का महत्व बताते हुए सभी को दिशा निर्देश दिए एवं शिक्षा की ओर जाने का सुझाव दिया इसी बीच उपस्थित रहे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, छात्र संघ जिला अध्यक्ष सुवीर आजाद, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सागर आदि मौजूद रहे।