रांची के करमटोली में अत्याधुनिक बहुमंजिला आदिवासी छात्रावास का होगा निर्माण, सीएम ने रखी आधारशिला

एनपीटी,
झारखण्ड सीएम हेमन्त सोरेन ने रांची के करमटोली में बहुमंजिला आदिवासी छात्रावास निर्माण की आधारशिला रखी। रांची और पलामू में क्रमशः आदिवासी छात्रों के लिए 520 एवं छात्राओं के लिए 528 बेड वाले बहुमंजिला अत्याधुनिक हॉस्टल का निर्माण होगा। रांची में इसकी आधारशिला रखी गई है, जल्द पलामू में भी निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी। इस दौरान शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा हमने जो परिकल्पना की थी, वह आज फलीभूत हो रहा है। मुझे उस समय और खुशी होगी, जब यहां रहकर स्टूडेंट्स पढ़ाई करने लगेंगे। छात्राओं के लिए भी हॉस्टल का निर्माण होगा। आप सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं, बधाई और जोहार। स्टूडेंट्स की कठिनाईयों को कम करने का प्रयास किया है, उस कड़ी में छात्रावास निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी। पूर्व में ये बात सोच से परे थी कि हॉस्टल में स्टूडेंट्स को पौष्टिक भोजन मिलेगा। लेकिन हमने कल्याण विभाग के हॉस्टल में सरकार की ओर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अब स्टूडेंट्स को घर से अनाज लाने की जरूरत नहीं है। प्रतियोगिता के इस दौर में बच्चे कैसे आगे बढ़ें, इसपर कार्य करना शुरू कर दिया है। आवश्यक संसाधन सरकार देगी। गरीब बच्चों के निः शुल्क शिक्षा हेतु बाबा भीमराव अंबेडकर जी के नाम से पुस्तकालय निर्माण की योजना बनाई है, ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो सके।