बेतुल

आम आदमी पार्टी ने मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री देवड़ा के जलाए पोस्टर।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

बैतूल। सेना पर विवादित बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार 20 मई को कलेक्ट्रेट के सामने सरकार के वन मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पोस्टर जलाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार वाईकर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दोनों मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि वन मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में भारतीय सेना की बहादुर महिला कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर अपमानित किया है। इस अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और मंत्री शाह पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
जिनमें धारा 152, 196(1)बी और 197 शामिल हैं। पार्टी का कहना है कि ऐसे बयान देशभक्ति की भावना को ठेस पहुचाने वाले हैं और इन मंत्रियों का पद पर बने रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि इन दोनों मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त कर जेल नहीं भेजा गया तो आम आदमी पार्टी को बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी, जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार वाईकर, जिला छात्र विंग अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव (लेबर विंग) विनोद जगताप, जिला उपाध्यक्ष शंकर पेंदाम, जिला सचिव अश्विन चंदेल, जिला एसटी विंग अध्यक्ष शिवकुमार तुमडाम, ब्लॉक अध्यक्ष सारणी रमेश भुमरकर, ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही पवन मनवर, जिला प्रवक्ता यूथ विंग संदीप खातरकर, जिला उपाध्यक्ष शिक्षा विंग संजय कुमार परपाचे, राहुल सोनी, शमीम अहमद फारुकी और शिबू विश्वकर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button