आराध्या फाउंडेशन ने बेटी के विवाह में की आर्थिक सहायता

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
गोड्डा, बसंतराय : प्रखंड अंतर्गत महेशपुर गांव में एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायी क्षण देखने को मिला जब आराध्या फाउंडेशन के बैनर तले फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष धीरज ठाकुर के निर्देश पर स्वर्गीय अंग्रेजी रविदास के घर पर एक बेटी के विवाह के अवसर पर फाउंडेशन की टीम ने पहुंचकर आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस पुनीत अवसर पर फाउंडेशन की ओर से नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस पहल ने न केवल परिवार को संबल प्रदान किया, बल्कि समाज में बेटियों के सम्मान और सहयोग की मिसाल भी कायम की।
वहीं गांव वासियों ने फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सहयोग का सशक्त उदाहरण बताया। आराध्या फाउंडेशन पहले भी जरूरतमंद परिवारों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सहायता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करता रहा है।