राम जानकी मंदिर की जमीन पर कब्जे का प्रयास, महंत ने व्यापारियों पर गम्भीर लगाए आरोप

नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो
बरेली। ग्राम भगवानपुर ठाकुरान स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के महंत सोवरन दास ने स्थानीय व्यापारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कुछ व्यापारी मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
महंत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति के बाद ही कुछ लोगों की नजर मंदिर की संपत्ति पर लग गई है। महंत के अनुसार 20 मई को कुछ व्यापारी अपने साथियों के साथ मंदिर परिसर में आए और उनके साथ बदसलूकी की। एक व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री को दिखा देना, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
महंत ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, प्रमुख सचिव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक को भेजी है तथा प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।