इजरायल की राष्ट्र मान्यता समाप्त किये जाने की मांग

गाजा पट्टी में लगातार हो रहे मानवीय मूल्यों के उल्लंघन के विरोध में निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
कैराना। निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना को सौंपा है। उन्होंने इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में लगातार किए जा रहे मानवीय एवं नैतिक मूल्यों के उल्लंघन के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया है।पत्र में भारत सरकार से इजरायल को चेतावनी देने अथवा उसकी राष्ट्र मान्यता समाप्त किये जाने की मांग की गई है।
बुधवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान को सौंपा। बताया कि इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में निरंतर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन किया जा रहा है। इजरायल द्वारा किये गए अभी तक के हमलों में करीब 53 हजार निर्दोष नागरिक मारे जा चुके है। इजरायल ने विगत 76 दिनों से फिलिस्तीन में मानवीय एवं खाद्य सहायता भी बंद कर रखी है, जिसके चलते वहां के नागरिक दाने-दाने को मोहताज है। फिलिस्तीन के नागरिक भुखमरी की कगार पर है। पत्र में भारत सरकार द्वारा इजरायल को चेतावनी देने अथवा उसकी राष्ट्र मान्यता रद्द करने की मांग की गई है। इस दौरान कुर्रत मेहदी, फरमान सिद्दीकी, माज़ चौधरी, शब्बर, मुकरिम, फरहान मौजूद रहे।