बूंदी
खजूरी विद्यालय में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के तहत परिंडे लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु किया प्रोत्साहित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बूंदी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी में दिनांक 17 मई से 15 दिवसीय समाज सेवा योजना के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर प्रभारी उप प्राचार्य ब्रजमोहन मीणा और दल प्रभारी व्याख्याता फोरु लाल नागर व्याख्याता के नेतृत्व में कक्षा 11 उत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत विद्यालय परिसर में पेड़ पौधों के आसपास की खरपतवार हटाई गई और पौधों को पानी दिया गया।परिंडे बांधकर पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था भी की गई।शिविर प्रभारी और दल प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया और पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान प्रस्तुत किये।