अमरोहा
तेज आंधी में छत से गिरकर किसान की मौत: चारपाई उतारने गए थे, पुलिस को बिना बताए किया अंतिम संस्कार

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
हसनपुर अमरोहा l हसनपुर तहसील के गांव करनखाल की मंढैय्या में बुधवार रात एक दुखद घटना सामने आई। तेज आंधी के दौरान छत पर चारपाई उतारने गए 50 वर्षीय किसान शिवचरन सिंह की मकान से गिरकर मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन उन्हें तुरंत एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक शिवचरन खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी पार्वती के अलावा 6 बेटियां और 2 बेटे हैं। बेटियों में सर्वेश, रूमी, रीनू, मीनाक्षी, पूजा और आंचल शामिल हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटों में ब्रह्मपाल और सतीश हैं, जिनमें सतीश दिव्यांग है।
