
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को मुक्त कराने और मूल गर्भगृह पर भव्य मंदिर निर्माण की मांग को लेकर देशभर में एक बार फिर हिंदू चेतना की लहर उठी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों से पदयात्रा और वाहन यात्राओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। वन खंडेश्वर महादेव मंदिर, रामघाट बुलंदशहर से संत कांताचार्य महाराज के सानिध्य में 5 जून को भव्य पदयात्रा निकलेगी जो अलीगढ़, इगलास, राया होते हुए 9 जून को मथुरा पहुंचेगी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह दूसरी पदयात्रा होगी। इससे पहले द्वारका से संत राजेश्वर महाराज की अगुवाई में यात्रा मथुरा पहुंच चुकी है। तीसरी यात्रा वैष्णो देवी से राजेश्वरानंद महाराज के नेतृत्व में आएगी। यात्राएं सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि काशी, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज, हरिद्वार, ऋषिकेश, पुरी, मदुरई, तिरुपति बालाजी, नासिक, उज्जैन, द्वारका, कामाख्या देवी सहित 12 ज्योतिर्लिंगों और अन्य तीर्थों से शुरू होंगी। पैदल, बस, स्कूटी, कार और मोटरसाइकिल से यात्राएं निकाली जाएंगी।
महामंडलेश्वर डॉ. आदित्यनंद महाराज ने कहा कि यह चेतना यात्रा मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी। पद्मश्री डॉ. लक्ष्मी गौतम ने कहा कि अब समय है कि हिंदू समाज एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाए। संत गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने इसे लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। मुकेश कौशिक, बौहरे अमित शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, मयंक भारद्वाज, संजय यादव, राजीव शर्मा आचार्य, रणजीत सिंह, प्रमोद राजपूत आदि उपस्थित रहे।