
खैरथल-तिजारा जिले का नाम किया रोशन
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरों ।
खैरथल: कॉमर्स स्ट्रीम में कंगना कौशलानी ने 99.20% मार्क्स लाकर राजस्थान राज्य में टॉप किया है। कंगना ने हिंदी, इंग्लिश, बिजनेस स्टडीज और मैथमेटिक्स में 99 अंक हासिल किए हैं। वहीं अकाउंटेंसी में उन्हें 100 में 100 अंक हासिल हुए हैं। रिजल्ट की खबर मिलते ही एंजल एकेडमी की प्रिंसिपल ज्योती छात्रा के घर ढोल बजाते और मिठाई लेकर पहुंची और माला पहनाकर, मिठाई खिला कर बधाई दी बच्ची के दादा दादी ने पोती की कामयाबी पर गर्व महसूस करते हुए हर्ष जताया और बच्ची के पिता गोरव कोशलानी ने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फोन पर कंगना बेटी को बधाई देते हुए उनसे उज्जवल भविष्य की कामना की है परिवार मे खुशी का माहौल है और शहर के लोगों गर्वित महसूस कर रहे है और अपने अपने तरीके से बधाई और शुभकामनाये दे रहे है संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष औमप्रकाश रोधा,ब्राहमण समाज अध्यक्ष रामसिंह शर्मा, नगरपरिषद उप सभापति वरूण डाटा, समाज सेवी रविदासवानी ,नेता विपक्ष विक्की चौधरी ,वि प्र कल्याण समिति के संदीप मिश्रा ने खैरथल-तिजारा जिले का नाम राजस्थान मे रोशन करने पर कंगना के उज्जवल भविष्य की कामना की है और बधाई दी है