बेतुल

मध्यप्रदेश बैतूल राज्य कर्मचारी संघ ने उच्च पद प्रभार के लिए सौंपा ज्ञापन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 

बैतूल। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने बुधवार 21 मई को बैतूल जिले के जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक के पदों पर पदस्थापना हेतु कलेक्टर बैतूल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक सप्ताह के भीतर उच्च पद प्रभार की काउंसलिंग कराए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में जारी चयन सूची के अनुसार गणित विषय के लिए 8, अंग्रेजी के लिए 15, संस्कृत के लिए 4, हिन्दी के लिए 52 तथा सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 241 सहायक शिक्षकों को उच्च पद प्रभार के लिए चयनित कर आदेश जारी किए गए हैं। इस प्रकार कुल 320 सहायक शिक्षक एवं 286 प्राथमिक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध पदस्थापना की जानी है।

साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि वे पात्र शिक्षक जिनके नाम उच्च पद प्रभार की सूची में छूट गए हैं, परंतु जिन्होंने अभ्यावेदन प्रस्तुत किया है, उन्हें भी संबंधित विषय सूची में सम्मिलित कर उच्च पद प्रभार का लाभ प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सचिन राय, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश देवड़े, ब्लाक सचिव सुनील वागद्रे, प्रवीण नरवरे तहसील अध्यक्ष बैतूल, अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू, लिपिकीय संघ से मनीष कुमार उदासी, पंकज पाटनकर, दिनेश कुमार झर्रे, देवीदास पाटनकर, मनोज अडाकर, किशोर इवने, फत्तूसिंह इवने, जगदीश राठौर, मुशीनलाल धुर्वे, नारायण मनोहरे, प्रेमराज राठौर, कृष्णा अनघोरे हेमलता सोलंकी, मुन्नालाल धुर्वे, मोंटूसिंह उईके, सम्भूलाल भरतपुरे, मुकेश यादव, दर्शन वामनकर, धीरज यादव, सुनील मालवीय, कल्पनाथ भाद्धवाज, दुर्गेश मालवीय, विमलचंद्र खात्रीकर, सुपद मंडल, उत्तम झाड़े, बिरजलाल उईके, सम्भूलाल यादव, रामा घुमारे, जी.आर. खाड़े, एम.एस. सिसोदिया, सुभाष बनखेड़े, रश्मि नामदेव, अनिता वनखेड़े, रमेश विश्वकर्मा, मनीष कुमार राठौर, महेश कुमार राठौर, विजय स्वरूप, राजेश पंडाग्रे, दिनेश पवार, सुनील प्रजापति, सुनील पंडाग्रे, अशोक सूर्या, अशोक लोखंडे, सुनील धोटे, राजेश सिनोटिया, कमलेश कोसे, महेश्वरी सिमैया, ज्योतीबाला प्रजापति, ममता कुम्भारे, सुनीता वनखेड़े, चेतना वाईकर, प्रीति बाला प्रजापति, प्रदीप वागद्रे, ललित यादव, भरत खंडाईत, योगेश्वरी रघुवंशी, सुनीता राठौर, सुनंदा पाटनकर, शीला पारखे, सुनील दवंडे, इंद्रदेव धोटे, रुपेश कुमार सोनी सहित बैतूल जिले के लगभग एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारी शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button