बरेली
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने केंद्रीय कारागार 2 का किया निरीक्षण

नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो
बरेली, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डिलैना खॉन्गडुप द्वारा केन्द्रीय कारागार – 2 / जिला कारागार,बरेली आकर कारागार का निरीक्षण किया गया। विशेष रूप से महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। माननीय सदस्य के साथ निरीक्षण के दौरान नेहा यादव एवं लकी शर्मा उपस्थित रहीं । इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के साथ-साथ जेलर, संजय कुमार, रतन कुमार तथा डिप्टी जेलर,पीयूष पाण्डेय, अंजुली वर्मा, रीता सागर,चैतेन्द्र प्रसाद, एवं अन्य कारागार स्टाफ द्वारा माननीय सदस्य का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर माननीय सदस्य द्वारा कारागार में वृक्षारोपण भी किया गया।