महर्षि वाल्मीकि मेला कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

कानपुर, मोतीझील स्थित महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी का शपथ ग्रहण का समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर विधायिका नीलिमा कटियार द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। वही कमेटी द्वारा सांसद रमेश अवस्थी और विधायिका नीलिमा कटियार को बाबा साहेब का चित्र भेंट कर एवम सम्मान कर कार्यक्रम बढ़ाया। वही रमेश अवस्थी ने कहा कि जब भी कमेटी द्वारा मुझे कार्यक्रम में हमे जब भी निमंत्रण पत्र दिया जाता है तब हमे मेला कमेटी परिवार की याद दिलाती है मेला कमेटी का एक-एक सदस्य मेरा परिवार है। वही मुन्ना हजारिया ने बताया कि मेला कमेटी के 151 सदस्यों ने शपथ ग्रहण कराया गया जहां ये सभी लोग कमेटी द्वारा दिए गए कार्यों को निष्ठा पूर्वक अपना कार्य करेंगे। कार्यक्रम समारोह में मुख्य रूप से प्रकाश हज़ारिया,बृजेंद्र मकोरिया,सतीश वाल्मिकी,राम गोपाल सरपंच,मुन्ना हजारिया,डी डी सुमन,मुन्ना पहलवान,माता प्रसाद,श्री कांत,अशोक राइटर,नरेंद्र खन्ना,विनोद कुमार एडवोकेट,सुरेश भारती,बबलू खोटे,अशोक भारती,राम स्वरूप सहित आदि लोग मौजूद रहे।