अमरोहा में 8 दिन से बिजली गुल:खराब ट्रांसफार्मर से आधा गांव अंधेरे में, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
हसनपुर अमरोहा l हसनपुर तहसील के आगापुर गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से आधे गांव की बिजली आपूर्ति पिछले 8 दिनों से बाधित है। इससे परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को गजरौला मार्ग स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से घरों में रखे विद्युत उपकरण बेकार पड़े हैं।
साथ ही पेयजल की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत अधिकारियों से कई बार समस्या के समाधान की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में नगमा, इरशाद, जुल्फिकार, गुलशन, शकीला, खातून, नसीमा, रुखसाना, महबूब, नवाब, रईश, शाहरुख, सद्दाम, शराफत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।