ब्लॉक प्रमुख की बहन के सरेआम होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

छापेमारी में सात महिलाऐं, तीन पुरुष को गिरफ्तार
नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो
बरेली। भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन के संजयनगर स्थित संभव होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का इज्जतनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मौके से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 7 युवतियां और 3 पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तार युवतियों में से कई पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड और लखनऊ की रहने वाली हैं।
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि होटल में चल रहा देह व्यापार का नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ था। आरोपित महिलाएं जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और झारखंड से बरेली बुलाई जाती थीं। ये महिलाएं पैसे के लालच में इस अवैध धंधे में संलिप्त थीं। ग्राहकों को होटल में बिना पहचान पत्र के कमरा मुहैया कराया जाता था, और हर सौदे में होटल संचालिका को हिस्सा दिया जाता था।