अभी पांचवीं अनुसूची है और हम छठवीं अनुसूची की मांग करते हैं – हेमलाल मुर्मू

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ जिला अन्तर्गत लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू के निजी आवास पर झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के बतौर मुख्यातिथि झामुमो के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू एवं विशेष अतिथि झामुमो पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष हाजी समाद अली ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखण्ड के झामुमो के सभी वींग्स के प्रखण्ड कमिटी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित झामुमो के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजीजुल, उपाध्यक्ष हाजी समाद अन्य ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी साझा किया। साथ ही सभी एकजुट होकर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने समेत आगामी 27 मई 2025 को जिला मुख्यालय के समक्ष आदिवासी धर्म कोड यानी सरना धर्म कोड को लेकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर जोर दिया गया। इस राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में जिले के सभी झामुमो कार्यकर्ताओं को ससमय- अवधि में ही जिला मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने की अपील विधायक हेमलाल मुर्मू ने की। बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि जिले के सभी प्रखण्ड के सभी पंचायत गांव से झामुमो के अधिक से अधिक कार्यकर्ता आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होना सुनिश्चित करे, ताकि सरना धर्म कोड की मांगों पर बल मिले और सरना धर्म कोड को एक आयाम दिलाने में सहायक बने। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के केन्द्रीय सरकार जातीय जनगणना के खिलाफ था, लेकिन आज जातीय जनगणना के पक्ष की बात कर रहे हैं, लेकिन आदिवासी धर्म कोड अब तक न देकर ही जातीय जनगणना की बात करते हैं जो आदिवासियों की अस्तित्व यानी पहचान को दरकिनार जैसा है। उन्होंने कहा कि जबतक केन्द्र सरकार आदिवासी धर्म कोड या आदिवासी से जुड़े धर्म कोड लागू नहीं करेंगे, तब तक झारखण्ड में जातीय जनगणना का विरोध होता रहेगा। झारखण्ड में जातीय जनगणना को लेकर विधायक हेमलाल मुर्मू ने प्रतिक्रिया दिया है कि आदिवासीयों के हित में उनका भी धर्म कोड जरुरी है। कहा अभी पांचवीं अनुसूची है और हमलोग छठवीं अनुसूची की मांग करते हैं। कहा झामुमो समाहरणालय के समक्ष आगामी 27 मई 2025 को झामुमो इस हेतु धरना प्रदर्शन करेगी। बैठक में झामुमो कई वरीय पदाधिकारीगणों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति में।