मथुरा

एसडीएम ने बल्देव में 2500 ली. सिंथेटिक दूध से भरा टैंकर पकड़ा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

मथुरा। थाना बल्देव अंतर्गत हनुमान तिराहा से 2500 लीटर सिंथेटिक दूध से भरा टैंकर पकडने से हडकंप मच गय़ा। यह टैंकर धौलपुर से राया सप्लाई के लिए लाया जा रहा था। चालक ने बताया कि दूध राया में सादाबाद रोड स्थित एक डेयरी को देना था। एसडीएम महावन द्वारा की इस बड़ी कार्यवाही से मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया। समूचे दूषित दूध को नष्ट करा दिया गया। एसडीम महावन आदेश कुमार को सूचना मिली कि सिंथेटिक दूध से भरा एक टैंकर धौलपुर से मथुरा में सप्लाई के लिए लाया जा रहा है जिसे चैकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुला लिया गया। टैंकर में 2500 लीटर मिलावटी दूध भरा था। एसडीएम को बुधवार को सूचना मिली कि मिलावटी दूध से भरा एक टैंकर आगरा से मथुरा की ओर आ रहा है। इस पर एसडीएम ने हनुमान तिराहा पर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ टैंकर को पकड़ा। टैंकर चालक ने अपना नाम व पता लक्ष्मीनारायण निवासी मसुका बाड़ी धौलपुर, राजस्थान बताया। दूध की जांच कराई गई तो दूध मिलावटी था जो नींबू का रस डालने से भी नहीं फटा। इसकी जानकारी पर सहायक आयुक्त खाद्य धीरेंद्र प्रताप सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी ज्ञानपाल सिंह सचल दल के साथ पहुंचे। राया में सादाबाद रोड पर डेरी को देना था चालक ने बताया कि यह दूध राया में सादाबाद रोड पर डेरी को देना था। धौलपुर में रामू डेरी से यह दूध लाया जा रहा था। चालक ठीक ढंग से रामू डेरी वाले का नाम पता फोन नंबर नहीं बता पाया। साथ ही सादाबाद रोड राया में किस डेरी पर जाना था वह भी सही से नहीं बता रहा था। पुलिस ने टैंकर को पकड़ कर बलदेव थाने भेज दिया है। एसडीएम महावन आदेश कुमार ने बताया आज सुबह 7 बजे थाना बलदेव अंतर्गत हनुमान तिराहा पर धौलपुर से राया जा रही एक सिंथेटिक दूध की गाड़ी टाटा 407 पकड़ी गई है। जिसमे एसी फूड द्वारा प्रारंभिक जाँच में दूध सिंथेटिक पाया गया है सैंपल लेकर जाँच हेतु भेजे जा रहे है नकली दूध नष्ट करा दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button