बरेली

तौफीक प्रधान ने उठाई इंसाफ की आवाज, एडीजी जोन से की दो मामलों में न्याय की मांग

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो

बरेली , बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता तौफीक प्रधान ने मंगलवार को दो महत्वपूर्ण मामलों में न्याय दिलाने के लिए एडीजी जोन रमित कुमार से मुलाकात की। उनके साथ मृतकों के परिजन और ग्रामवासी भी मौजूद रहे। तौफीक प्रधान ने एडीजी से गुहार लगाई कि सलमान आत्महत्या कांड और धनपाल हत्याकांड में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

भुता थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान ने कथित रूप से क्योलड़िया थाना के क्राइम इंस्पेक्टर श्रवण कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में धनपाल की हत्या ने क्षेत्र को झकझोर दिया था, परिजनों का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

तौफीक प्रधान ने कहा, “पुलिस लगातार पीड़ितों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रही है, जिससे साफ प्रतीत होता है कि उन्हें इंसाफ दिलाने में दिलचस्पी नहीं है। मैं समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बनने की कोशिश कर रहा हूं, चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी मुश्किलों का सामना क्यों न करना पड़े। मुझे कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन मैं अपने आखिरी सांस तक समाज के लिए लड़ता रहूंगा। धनपाल की पत्नी ममता देवी, बेटी रुचि, बेटा विवेक और परिवार के अन्य सदस्य हरबंस, रमेश पाल, सुरेश पाल, दिनेश पाल, महेश पाल, जगदीश सिंह, सतपाल, रामनिवास, दारा सिंह और लालाराम भी एडीजी कार्यालय पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button