दस इंटर कॉलेज ने फर्नीचर के लिए 1 करोड़ की मांग करते हुए लिखा डीआईओएस को पत्र


नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। राजकीय माध्यमिक विद्यालय योजनान्तर्गत जिले के 10 इंटर कॉलेज में फर्नीचर की खराब व्यवस्था के चलते विद्यालय प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से फर्नीचर के लिए एक करोड़ रुपये का मांग पत्र भेजा है। जिसकी जिला विद्यालय निरीक्षक संस्तुति कर शिक्षा निदेशालय को भेज दिया है। निदेशालय से स्वीकृत होने के बाद धनराशि स्कूलों को दे दी जाएगी।
फर्नीचर के लिए 10 लाख रुपये प्रति स्कूल की मांग की है
जिले के 12 विद्यालयों फर्नीचर की हालत खराब है। जिनमें से 10 इंटर कॉलेज, शिवहरि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा,राजकीय इंटर कॉलेज अदलपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोघर, मुरा.पी.एम.श्री राजकीय इण्टर कालेज, मूँढापाण्डे,राजकीय इंटर कॉलेज, भोजपुर, राजकीय इंटर कॉलेज, शहबाजपुर कलां,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुंदरकी,राजकीय इंटर कालिज, मुरादाबाद,पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, नगलिया जट बिलारी, राजकीय इण्टर कालिज सरकडा खास शामिल हैं। इन कॉलेजों ने कॉलेज के फर्नीचर के लिए 10 लाख रुपये प्रति स्कूल की मांग की है। जिसकी संतुति कर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को भेजा है।