युवक शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती ने काट ली हाथ की नस

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। जब युवती ने युवक से शादी करने को कहा तो वह अपनी बात से मुकर गया और शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया जिसके दम पर आरोपी युवती को ब्लैकमेल करता और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था। युवती ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी इसके बाद युवती के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती को मिलने के लिए बुलाया था इसी दौरान दुष्कर्म किया
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की मुलाकात मोहल्ला दीवान का बाजार निवासी फैजान से पांच वर्ष पहले हुई थी। मुलाकात के बाद फैजान ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा,इसके बाद युवती ने शादी के लिए हामी भर दी। आरोप है कि पिछले पांच वर्षों से आरोपी फैजान युवती को मिलने के लिए बुलाया करता था इसी दौरान युवती के साथ दुष्कर्म किया जाता रहा। जब युवती ने फैजान पर शादी का दबाव बनाया तो वह अपने किए हुए वादे से मुकर गया। इसकी शिकायत युवती ने युवक फैजान के परिजनों से की, परिजनों ने भी युवती को दिलासा दिया कि उसका निकाह फैजान से करा देंगे। युवती का आरोप है कि इस झूठे भरोसे में लेकर फैजान के परिजनों ने फैजान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं होने दिया।
विडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देता था
इसके बाद फैजान ने युवती को फोन कर डराना धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि फैजान द्वारा युवती को अत्महत्या करने के लिए भी उकसाता था। जब युवती द्वारा फैजान से इस बात का विरोध किया गया तो फैजान ने उसकी विडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी। इसी से आहत होकर युवती ने अपने हाथ की नसें काट ली। परिजनों ने घायल युवती को जनपद के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।युवती के भाई ने बताया कि आरोपी फैजान की धमकी देने वाली सभी ऑडियो उनके पास सुरक्षित हैं।
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक नाग़फनी सुनील कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है। युवक द्वारा शादी से मना करने पर युवती ने अपने हाथ की नसें काट ली थीं, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस पर पीड़िता के भाई ने एक शिकायती पत्र थाने में दिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। अस्पताल से आने के बाद महिला के बयान कराए जाएंगे।