ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

नेशनल प्रेस टाइम्स। ब्यूरो
चौसाना। कस्बे में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर कारण सिंह व सरदार नवाब सिहं चेयरमैन ने किया। यात्रा पंचायत घर से आरंभ होकर चौसाना बाईपास होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची और पुनः पंचायत घर आकर संपन्न हुई। यात्रा में शामिल पुरुष, महिलाएं और बच्चे हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान कर रहे थे।
जिला पंचायत सदस्य ठाकुर कारण सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह हमारे वीर जवानों की बहादुरी, पराक्रम और अदम्य साहस का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश के प्रति एकता, अखंडता और सम्मान का संदेश दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
नवाब सिंह पूर्व चैयरमैन ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे देश की सुरक्षा और प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाएं। यात्रा के समापन पर पंचायत घर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन नवाब सिंह, मोहर सिंह, बशारत, ग्राम सचिव राहुल, तनवीर, दिनेश, जावेद, गोपाल, इक़बाल, कुर्बान, अफजाल, मास्टर अमित, मुबारक अली, परवेज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।