पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एसआई कार्यकर्ताओं का वृक्षारोपण कार्यक्रम।

नेशनल प्रेस टाइम,ब्यूरो।
बूंदी। आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एनएसयूआई बूंदी द्वारा कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष किशन नेखाड़ी ने टीम के साथ राजकीय पीजी कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया। पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीश मीणा ने बताया कि हमारे आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देश के लिए अपने लहू को मिट्टी में मिला दिया और आधुनिक भारत के निर्माण की नीव रखी आज हमारा देश पूरे संसार के सामने हिम्मत से खड़ा है पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की देन है सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती से साथ में रहकर जन जन तक कांग्रेस की जन कल्याणकारी भावनाओं को पहुंचाने का कार्य करना चाहिए ताकि हम भविष्य में कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सकें इस दौरान अंकित चौधरी, सोनू मीणा, शुभम चौधरी, कन्हैया मीणा, राकेश चांदना सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।