बागपत

यूटा का भ्रष्टाचार पर बड़ा वार: डॉ. मनोज बिश्नोई ने प्रदेश से शुरू की ‘जनजागरण क्रांति’

हरेंद्र तोमर बने बागपत जिला अध्यक्ष, पूजा चौधरी को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

बड़ौत/बागपत। शिक्षकों के अधिकारों, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने बागपत जिले में अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। बड़ौत स्थित उत्तर प्रदेश यूटा कार्यालय पर एक खुली आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद् शामिल हुए। इस सभा में बागपत जिले की यूटा जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन एवं गठन किया गया।

इस ऐतिहासिक बैठक में हरेंद्र तोमर को सर्वसम्मति से बागपत जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं पूजा चौधरी को जिला महामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। यह नियुक्तियाँ न केवल संगठन के विस्तार का संकेत हैं, बल्कि जिले में यूटा की नीतियों को क्रियान्वयन की दिशा में ठोस कदम भी हैं। हरेंद्र तोमर जिला अध्यक्ष, पूजा चौधरी जिला महामंत्री, संजीव पंवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिट्टू राठी उपाध्यक्ष, संदीप पंवार मंत्री, पुनीत जैन मीडिया प्रभारी। जिला संयोजक सतीश कुमार ने सभी नवगठित पदाधिकारियों को पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और संगठन की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कराई। बैठक में उपस्थित बृजपाल सिंह, रामपाल सिंह, विवेक राणा, दिनेश कुमार, मोहिनी चौधरी, अरविंद कुमार, विवेक कुमार, विनीत चौहान आदि गणमान्य शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button