अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत खैरथल में कार्यशाला आयोजित।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
खैरथल-तिजारा। ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025’ के उपलक्ष्य में आज राजस्थान राज्य सहकार संघ के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में खैरथल क्षेत्र के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (PACS/पैक्स) संचालक मंडल के सदस्य एवं विभिन्न सहकारी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला का शुभारंभ राजस्थान राज्य सहकार संघ के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ स्केल के अतिरिक्त रजिस्ट्रार इन्दर सिंह गुर्जर द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में सहकारिता आंदोलन की ऐतिहासिक भूमिका और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “पैक्स को अब केवल पारंपरिक ऋण वितरण तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें बहुउद्देश्यीय सेवाएं प्रदान कर नवाचार की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।”
इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां खैरथल वेद प्रकाश सैनी, दी अलवर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अधिशाषी अधिकारी प्रवीण कल्ला, उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक प्रकाश नारायण झा, खैरथल क्रय-विक्रय सहकारी समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संगीता यादव और राज्य सहकार संघ के प्रतिनिधि वक्ता शिवराज शर्मा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।