नदी में रेत निकासी के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबी बालिका, हुई मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
सिंगरौली : माड़ा थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ गांव से निकलने वाली म्यार नदी में रेत निकासी के के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बालिका सीमा शाह पिता रामविचारे शाह उम्र 10 वर्ष गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब छोटे भाई के साथ नदी में नहाने के लिए गई थी। नहाते समय बीच नदी में खोदे गये गहरे गड्ढे में वह चली गई और गहरे पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गड्ढे में डूबने से बालिका की मौत होने से गुस्साये परिजन और गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाये जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया, जो घंटों चलता रहा।
मासूम बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्र हो गये थे। ग्रामीणों का कहना था कि नदी से रेत निकालने के चक्कर में पूरी नदी को तबाह किया जा रहा है। गांव के मवेशी तक नदी में पानी पीने के लिए नहीं जा पाते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि नदी से रेत निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये और पीड़िता के परिजनों को 15 लाख रुपये की राहत राशि दिलाई जाये।
बालिका की मौत होने और हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची माड़ा थाना पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोग शांत नहीं हुए। गुस्साये लोगों का कहना था कि पुलिस और प्रशासन अगर पहले ध्यान दिये होते तो नदी की स्थिति इतनी बदतर न होती और न बालिका की जान जाती। करीब पांच घंटे तक चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा और तहसीलदार अजय राज सिंह ने गुस्साये लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।