बदनीयत से महिला को दबोचा, शिकायत करने पर कर दी पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
मुरादाबाद । ठाकुरद्वारा में अकेली सो रही महिला को दुष्कर्म करने के इरादे से गांव के युवक ने दबोच लिया। उसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और महिला को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह अपने कमरे में सो रही थी इसी दौरान गांव का अकरम पुत्र वहीद उसके कमरे में घुस आया और उसने चारपाई पर उसे दुष्कर्म के इरादे से दबोच लिया। महिला द्वारा शोर मचाने पर मोहल्ले की महिला व पुरुष मौके पर पहुंचे बड़ी मुश्किल से उसके चंगुल से उसे छुड़ाया। जब उसने इसकी शिकायत आरोपी के घर पहुंच कर उसके परिजनों से की तो अकरम,अमीना, भूरी, सपना मुस्कान सुखिया ने उसके बालों को पकड़ कर जमीन पर गिरा कर उसे बुरी तरह मारा पीटा । उसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों को आता देख आप आरोपी के परिजन जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने आरोपी युवक सहित छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।