सेवा भारती के नए संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ

एनपीटी मेरठ ब्यूरो
मेरठ। सेवा भारती मेरठ महानगर पूर्व,के एक नये शिक्षा एवं संस्कार केन्द्र का उद्घाटन प्रोफेसर राजेंद्र सिंह( रज्जु भैय्या) मैमोरियल शिक्षा एवं संस्कार केन्द्र गणेश पुरी मेरठ पर किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर दर्शन लाल अरोड़ा सदस्य क्षेत्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं डा करतार सिंह मर्म-चिकित्सक की गरिमा मयी उपस्थिति रही। शिक्षा केन्द्र के उद्घाटन सम्बोधन में दर्शन लाल जी ने बालकों को
प्रो0 राजेंद्र सिंह (रज्जु भैय्या)के जीवन से प्रेरक प्रसंग सुनाये और समाज और सनातन संस्कृति के प्रति की गई उनकी निस्वार्थ सेवा को स्मरण किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। महानगर अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने मेरठ महानगर की अभावग्रस्त सेवा बस्तियों के बालक बालिकाओं को शिक्षित और संस्कारित करने के सेवा भारती के लक्ष्य के बारे में चर्चा की और कहा कि यह शिक्षा केन्द्र अभावग्रस्त परिवारों के बालक, बालिकाओं को शिक्षित और संस्कारित करने के लिए कृतसंकल्प है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में महानगर की सभी अभावग्रस्त सेवा बस्तियों में सेवा केन्द्र खोलने का लक्ष्य है। इस भव्य उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में नगर कार्यवाह अमन कुमार और शिक्षिका कुमारी कनिष्का, कुमारी पलक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।