डीसी ने की कृषि एवं संबद्ध विभाग की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की गई, जिसमें गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का निष्पादन एटीएम, बीटीएम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से कैम्प लगाकर 15 दिनों के अन्दर कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को उक्त कार्य का अनुश्रवण, क्षेत्र भ्रमण कर कार्य को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री किसाना सम्मान निधि योजना अन्तर्गत किसान के लाभुकों का किये जा रहे सर्वे कार्य में प्राप्त अयोग्य किसानों डाटा को प्रखण्डों से प्राप्त करते हुए प्रतिवेदन अनुरुप पोर्टल से डिलीट करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश जिला स्तरीय समिति एवं आईटी मैनेजर को दिया गया।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी खरीफ मौसम हेतु बिरसा बीज विनिमय एवं वितरण की योजना अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर कुल 2350 क्विंटल धान बीज जिले को आवंटित हुई है। आवंटित बीज को सहकारिता विभाग अन्तर्गत पंजीकृत लैम्पसों एवं जिला में कार्यरत FPOS के द्वारा अनुदानित राशि के समतुल्य राशि संबंधित सूचीबद्ध संस्था के नाम पर ड्राफट लगाने के उपरांत संस्था द्वारा बीज उपलब्ध कराया जायेगा। प्राप्त बीज को किसानों के बीच ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी अन्तर्गत ओटीपी के माध्यम से वितरित किया जायेगा। उपायुक्त द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को अनुदानित राशि का ड्राफ्ट यथाशीघ्र लैम्पस / FPOs के माध्यम से सूचिबद्ध संस्था के नाम से लगाने का निर्देश दिया गया एवं योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पूर्व तैयारी करने एवं पूरी पारदर्शिता के साथ जन प्रतिनिधियों के समक्ष बीज का वितरण कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह कार्यकारी संस्था स्कोप ट्रैनिंग सेन्टर द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन, विडियो एवं फोटोग्राफ से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे एवं संबंधित संस्था को कार्य योजना अनुरुप टाईमलाईन तैयार कर किये गये कार्यो का मासिक प्रतिवेदन एवं विडियोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा पशुपालन / गव्य विभाग अन्तर्गत संचालित कृत्रिम गर्भाधान एवं संबद्ध कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिया कि लक्ष्य अनुरुप शत-प्रतिशत कृत्रिम गर्भाधान का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करेंगे। उपायुक्त द्वारा प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, महेशपुर से वर्त्तमान में चल रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि प्रतिमाह निर्धारित प्रशिक्षण का समय सारणी एवं प्रशिक्षण उपरांत किसानों का फीडबैक का विडियो, प्रशिक्षण का फोटोग्राफ उपलब्ध करायेंगे। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि एवं कार्यकारी संस्था स्कोप ट्रेनिंग सेंटर के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।