उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जाटव समाज के खिलाफ पोस्ट करने पर दी सजा, पंचायत ने बच्चों को मुर्गा बनवाया, माफी भी मंगवाई

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अमरोहा : अमरोहा में एक पंचायत ने नाबालिग बच्चों को जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में मुर्गा बनाकर माफी मांगने पर मजबूर किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। नाबालिगों द्वारा अनुसूचित समाज के खिलाफ टिप्पणी करने पर जाटव समाज ने विरोध जताया था जिसके बाद पंचायत ने यह फैसला सुनाया।
अनुसूचित समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में पंचायत ने नाबालिग बच्चों को मुर्गा बनवाकर माफी मंगवाई। बच्चों के मुर्गा बनते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलामपुर गांव का है। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़कों ने अनुसूचित समाज के प्रति जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट प्रसारित की थी। जिसे देखकर जाटव समाज के लोग भड़क गए तथा कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।
हालांकि इसके बाद गांव के संभ्रांत लोगों ने आपस में समझौता कर लिया था। लेकिन, कुछ लोग सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मंगवाने की बात पर अड़ गए। शाम के समय गांव में पंचायत बैठी। जिसमें आरोपित दो बच्चों से हाथ जोड़कर माफी मंगवाने के साथ ही उन्हें मुर्गा भी बना दिया
इतना ही नहीं भरी पंचायत में दोनों से माफीनामा भी पढवाया गया। इसकी वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि नाबालिग बच्चों को मुर्गा बनाने के मामले में 25 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जबकि, दो लोगों को शांति भंग में पाबंद किया है।