बीजूल नदी में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

नागरिकों को निर्बाध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करान निगम की जिम्मेदारी हैं: डी.के शर्मा
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डी.के शर्मा के द्वारा आज बीजूल नदी पर बने नगर निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लाट का औचक निरीक्षण किय गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने प्लांट के कर्मचारियों से पानी को साफ करने व शुद्ध जल की सप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
निगमायुक्त ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक नागरिको निर्बाध वा स्वच्छ पेयजल उपलंब्ध कराना निगम की जिम्मेदारी है। इस लिए जरूरी के वाटर सप्लाई से संबंधित सभी व्यवस्थाए सुचारू रूप से संचालित रहे। निगमायुक्त के द्वारा निरीक्षण के दौरान नदी के जल स्तर आदि की भी जानकारी लेने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गर्मी के मौसम में नागरिको को निर्बाध और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किया जायें। इसके साथ निगमायुक्त के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लाट मे लगे जल सोधन संयत्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
निगमायुक्त के द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्बाध जल आपूर्ति के लिए इस आशय के भी निर्देश दिए गए कि जल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सभी तैयारिया रखे ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित समाधान किया जा सके।उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट सहित नदी की साफ सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त के द्वारा वाटर सप्लाई लाईन का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री दीपक कंवर, दिनेश सोलंकी,राजस्व प्रभारी मोरवा जोन आर बी सिंह, स्वच्छता निरीक्षक राजीव सिंह उपस्थित रहे।