कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर महागामा नपं क्षेत्र में सफाई कार्य प्रारंभ

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गोड्डा : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार के निर्देश पर पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज अंसारी व दिलदार अंसारी के नेतृत्व में शहर साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। हालांकि सुबह की बारिश के कारण कार्य में थोड़ी बाधा जरूर आई, लेकिन इसके बावजूद जहां-जहां कचरे का डंप बना हुआ है, वहां सबसे पहले कचरा हटाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस क्रम में स्वच्छता कार्यों का जायजा लेने विधायक प्रतिनिधि विपिन बिहारी सिंह स्वयं क्षेत्र में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर चल रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि साफ-सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।यह कार्य जनहित में है और इसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से सुचारू रूप से जारी रखा जाए।