पुलिस ने महज दो घण्टों में ही कर दिया लूट की वारदात का पर्दाफाश

मुण्डनवाड़ा गांव के मिनी बैंक में दिनदहाड़े हुई थी लूट
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
खैरथल-तिजारा: जिले के मुण्डावर थाना क्षेत्र के मुंडनवाड़ा गांव में गुरुवार दोपहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल मिनी बैंक में घुसकर पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया . गांव में दिन दहाड़े हुई लूट के बाद हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीणों ने लूट की सूचना मुंडावर पुलिस को दी. पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कराई. यह वारदात एक मिनट में हो गई. सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. मिनी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया कि तीन नकाबपोश बदमाश बैंक के अंदर आते है और आते ही एक युवक के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं. पास बैठे दूसरे युवक ने जब विरोध किया तो दो अन्य बदमाशों ने हथियार निकाल कर दोनों युवकों पर तान दिए. महज एक मिनट में गल्ले और उसके नीचे छोटे बैग में रखी नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने नाकाबंदी कर मुण्डनवाड़ा से हुलमाना गांव की ओर जाते संदिग्धों का पीछा किया तो मोटरसाइकिल छोड़ वो भागने लगे,पेड़ों पर चढ़ने लगे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी अंकित, मोनू और विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त रिवॉल्वर व देशी कट्टा व लूट की राशि बरामद की जानी बाकी है पुलिस के अनुसार आरोपियों पर पूर्व में लूट के मामले दर्ज है पुलिस की मुस्तैदी से वारदात का पर्दाफाश महज दों घण्टे में ही हो गया लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे है