चौसाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें बेकाबू, पुलिस मूकदर्शक।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
चौसाना। एक ओर जहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर चोर बेलगाम हो चुके हैं। बीती रात चौसाना क्षेत्र के दो गांवो भड़ी और जिजौला में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पीड़ितों ने तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
भड़ी गांव के इंतजार ने बताया कि उसने अपनी बुग्गी सरपंच बिट्टू के घेर में खड़ी की थी। यह कोई मामूली चोरी नहीं है, चोर पूरे इत्मीनान से आए और टायर-रीम खोल ले गए। चौसाना पुलिस को तहरीर दी है, पर अभी तक सिर्फ जांच का भरोसा ही मिला है।
वहीं, जिजौला निवासी जम्मल के घेर से एक बकरा चोरी हो गया। जम्मल ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने बकरी-बकरों को बांधकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो एक बकरा नदारद था। पुलिस का कहना है तहरीर मिली है और जांच जारी है।