भाजपा सरकार में देश में दो तरह का कानून बन चुका है एक भाजपा के हित में और दूसरा कांग्रेस एवं आम जन के विरोध में: सुदामा प्रसाद कुशवाहा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
सिंगरौली । भाजपा के नेता चाहे देश की सेना का अपमान करें, चाहे आम जनता पर दिनदहाड़े गोली चलाएं, चाहे देश की महिलाओं बालिकाओं के छेड़छाड़ बलात्कार करे या फिर कितना भी संगीन अपराध करें उन्हें पुलिस के द्वारा खुला छूट है। उक्त उद्गार है जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साकेत एवम पार्षद रामगोपाल पाल का सभी ने संयुक्त बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आपकी पुलिस सेना का अपमान करने वाले भाजपा के मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर सकी किंतु उसी अपमान के विरुद्ध आवाज उठाने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम शिरोमणि शाहवाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर आनन फानन में गिरफ्तारी भी कर ली गई। मध्य प्रदेश में अब सेना के अपमान के विरुद्ध आवाज उठाना भी अपराध हो गया है, कांग्रेस नेता अब अपमान के विरुद्ध आवाज भी नहीं उठा सकते? भाजपा सरकार में देश में दो तरह का कानून बन चुका है एक भाजपा के हित में और दूसरा कांग्रेस एवं आम जन के विरोध में ,यह सिर्फ एक गिरफ़्तारी नहीं, यह लोकतंत्र की हत्या है। इस अन्याय में, हम लोग और समस्त कांग्रेस पार्टी रामशिरोमणि शाहवाल के साथ मज़बूती से खड़ी है। यह कार्यवाही एक व्यक्ति के नहीं पूरी न्याय व्यवस्था के विरुद्ध है पूरी कांग्रेस पार्टी भाजपा के दबाव में की गई इस प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस नेता रामशिरोमणि शाहवाल और न्याय के साथ एकजुट है।