सिंगरौली

नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आधा दर्जन से अधिक लोगों से की ठगी, नवानगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।

सिंगरौली । जिले में कार्यकरत ओबी कंपनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान खान पिता तरकीब मोहम्मद 27 साल निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 4 विंध्यनगर की शिकायत की गई थी कि उसने लोगों को ओबी कंपनी कंडोई, सिक्कल, कलिंगा आदि में नौकरी लगवाने के लिए पैसे लिये हैं। लोग जब ज्वाइनिंग लेटर मांगते तो वह जेल भिजवाने की धमकी देता है। पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद नवानगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी तो पता चला आरोपी कई लोगों से लाखों रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर हड़प चुका है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि रमेश कुमार साकेत निवासी मुहेर, अशोक कुमार साकेत, सुनील कुमार साकेत, सतीश कुमार, अखिलेश कुमार साकेत, दिनेश कुमार सोकत, दिलीप कुमार साकेत से 6 लाख 40 हजार रुपये नौकरी दिलवाने के नाम पर लिये थे। आरोपी ने कुछ राशि नगद ली और कुछ राशि फोन पे के माध्यम से ली है। पीड़ितों की शिकायत पर नवानगर थाना पुलिस ने धारा 420, 386, 120बी के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी मनीष खत्री ने आम लोगों से अपील की है कि ओबी कंपनी या फिर किसी अन्य कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर अगर कोई रुपये लेता है या मांग करता है तो उसकी शिकायत पुलिस से करें, क्योंकि इन दिनों जिले में कई गिरोह सक्रिय हैं जो भोले-भाले लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे वसूल कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, अवधेश पटेल, जगदीश तिवारी, अशोक प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, ज्ञानेश्वर पटेल, वेदप्रकाश शुक्ला शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button