नगर परिषद के सफाई कर्मियों की सभी मांगे हुई पूरी, हड़ताल हुआ समाप्त

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
गोड्डा : झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मियों का जारी हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गया। कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार एवं लोकल बॉडीज फेडरेशन के सदस्यों के बीच सफल वार्ता के बाद सफाई कर्मियों के सभी मांगों को पर सहमति बनी तथा हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई। मालूम हो कि सफाई कर्मियों के 6 सूत्री मांगों में पांच मांगे पूर्व में ही नगर परिषद द्वारा मान ली गई थी। जबकि वेतन बढ़ोतरी की बात पर मामला अटका पड़ा था। इसी क्रम में शनिवार को पुनः हुई वार्ता में दैनिक मजदूरी में ₹30 प्रतिदिन के बढ़ोतरी की बात पर सहमति बनी। तब जाकर सफाई कर्मियों ने हड़ताल वापस कर ली। साथ ही समझौता नामा में यह भी दर्ज कराया गया की हड़ताल अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के दंडात्मक कार्रवाई विभाग द्वारा नहीं की जाएगी तथा अन्य स्रोतों से नगर परिषद की आय वृद्धि के उपरांत सफाई कर्मियों के वेतन मन में बढ़ोतरी की जा सकेगी। इन सब मांगो के पूरे होने के उपरांत गोड्डा एवं महागामा में जारी पिछले 10 दिनों से सफाई कर्मियों का हड़ताल संपन्न हो गया।