मनरेगा के तहत बन रहे हैं पोखर निर्माण योजनाओं का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

योजना स्थल पर शिलापट्ट होना अनिवार्य : फुलेश्वर मुर्मू
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
झारखंड।ड़ैयाहाट( गोड्डा) : पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बांझी पंचायत मे मनरेगा के तहत बन रहे पोखर निर्माण की योजनाओं का प्रखंड विकास पदाधिकारी फूलेश्वर मुर्मू ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया।
वित्तीय वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 की पोखर निर्माण योजनाओं की स्थल जांच की गई।
ग्राम सरविंधा मे मुनीलाल मुर्मू के जमीन पर पोखर, राम कुमार के जमीन पर पोखर, असगर मंसूरी के जमीन पर पोखर, सीताराम राय के जमीन पर पोखर निर्माण सहित कुल – 10 योजनाओं की जांच की गई। योजना स्थल पर सुचना पट्ट नहीं पाए जाने अथवा टुटा हुआ पाए जाने पर ग्राम रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई गई। निदेश दिया गया की 03 दिन के अंदर सभी योजनाओं मे सुचना पट्ट लगाना सुनिश्चित करेंगे। योजना मे की गई मिट्टी खुदाई एवं पोखर के लम्बाई, चौड़ाई की मापी कराई गई तथा योजना मे किये गए भुगतान की जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता को योजनाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर मापी दर्ज करने का निदेश दिया गया। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव को मापी के अनुरूप भुगतान करने का निदेश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की सभी पंचायतों का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं की स्थल जांच की जा रही है, ताकि योजना कार्य ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण हो। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, कनीय अभियंता सौरभ कुमार यादव, पंचायत सचिव सुमित कुमार, ग्राम रोजगार सेवक शिवपूजन आदि उपस्थित थे।